Friday, Apr 26 2024 | Time 23:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हमीरपुर शहर में पेय जलापूर्ति बहाल

हमीरपुर 03 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में पेय जलापूर्ति को बुधवार तड़के बहाल कर दिया गया। शहर में पेय जलापूर्ति सोमवार से अस्थायी तौर पर बंद थी जिससे करीब 50 हजार लोगों को संकट का सामना करना पड़ा था।
जलशक्ति विभाग के प्रवक्ता ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि सुजानपुर के पुंग खड़ इलाके में सभी क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद आज जलापूर्ति बहाल कर दी गई, जहां से हमीरपुर शहर को पानी की आपूर्ति की जाती है।
ब्यास नदी में भारी बारिश के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से सोमवार और मंगलवार को शहर में पीने का पानी नहीं उपलब्ध नहीं हो सक था। हमीरपुर ब्याज नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है।
उप्रेती,आशा
वार्ता
image