Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रणजीत सागर बांध का जलस्तर बढ़ा, आसपास के क्षेत्र खाली करने का आदेश

पठानकोट 16 अगस्त (वार्ता) पंजाब के रणजीत सागर बांध में पानी का स्तर बढ़ जाने पर जिला प्रशासन ने बांध के नजदीक रह रहे लोगों को अपने सामान और पशुओं के साथ तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का आदेश जारी किया है।
जिला उपायुक्त ने मंगलवार को कहा कि अधिशासी अभियंता रणजीत सागर बांध शाहपुरकंडी टाउनशिप पठानकोट से प्राप्त सूचना अनुसार डैम का जलस्तर आरएल 522 तक पहुंच चुका है जिसे सुरक्षा की दृष्टि से कभी भी छोड़ा जा सकता है। उन्होने कहा कि डैम के नजदीकी और कंडी एरिया के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि पठानकोट के एसएसपी डैम के नजदीक रहने वाले लोगों को सुक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए स्थानीय पुलिस को तैनात करेंगे। उपमंडल मैजिस्ट्रेट धारकलां लोगों को इलाका छोड़ने के लिए लाउडस्पीकरों से मुनादी करवाएंगे और जिला माल अधिकारी मुनादी करवाने की वीडियों रिकार्डिंग करवाएंगे। इसके अतिरिक्त मुख्य अभियंता डैमेज शाहपुरकंडी इन अधिकारियों का पूर्ण सहयोग करेंगे।
ठाकुर.संजय
वार्ता
image