Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बदमाशों से मुठभेड़ के बाद चार अपहृत छुड़वाये

जींद 30 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में जींद पुलिस ने रविवार को राजस्थान की सीमा पर रेवाड़ी में बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद चार अपहृत लोगों को छुड़वाया।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि अपहृत लोगों के परिजनों से फिरौती मांगी गई थी। जयसिंहपुर बैरियर पर मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी के दौरान एक पेट्रोल पंप का कैशियर गोली लगने से घायल हो गया है। मुठभेड़ के बाद बदमाश कार छोड़कर राजस्थान की तरफ भागने में कामयाब हो गये। अपहृत लोगों मे दो जींद के तो दो रतिया के रहने वाले हैं। छुड़ाये गए लोगों में जींद निवासी सतीश शामिल है, जिस पर पर छह-सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि सतीश की पत्नी ज्योति ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसका पति 26 अप्रैल से गायब है और कल उसके फोन पर एक कॉल आई थी जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। ज्योति की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस व सीआईए की टीम ने रेवाड़ी में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
सं.महेश.विजय
वार्ता
image