Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत की मंडियों में तीन लाख 43 हजार टन गेहूं की खरीद

सोनीपत, 06 मई (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत की 24 मंडियों और खरीद केंद्रों में अब तक तीन लाख 43 हजार 376.4 टन गेहूं की आवक हो चुकी है।
उपायुक्त ललित सिवाच ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल आवक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 113610, हैफेड 130347.4, एचडब्ल्यूसी 69032 व एफसीआई ने 30297 टन गेहूं की खरीद की है।
जिले की मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केन्द्र पर 4780 टन, भैसवाल 5017 टन, बिचपड़ी 1313.65 टन, दतौली 4652 टन, फरमाणा 12645 टन, गन्नौर 23382 टन, गोहाना 122995 टन, कासंडी 11410 टन, कथूरा 8771 टन, खानपुर 5217 टन, खरखौदा 47549 टन, मुण्डलाना 6219 टन, मुरथल 9303.75, टन, नाहरा 6560 टन, पुगथला 17710 टन, पुरखास 3882 टन, रूखी 16667 टन, सनपेड़ा 7907 टन तथा सोनीपत 21950 टन तथा सोनीपत साइलो में 5446 टन गेहूं की आवक हुई है।
उपायुक्त सिवाच ने बताया कि गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसलों को साफ एवं सुखाकर मंडियों में लाए। किसान फसल अवशेषों को न जलाएं। फसल अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाकर चारे की कमी को दूर किया जा सकता है। फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा जानमाल की हानि होनेे का अंदेशा बना रहता है।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता
image