Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में बागवानी के विभिन्न कोर्स शुरू

चंडीगढ़, 08 मई (वार्ता) महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय, करनाल ने विद्यार्थियों के लिए बागवानी क्षेत्र में विभिन्न कोर्स शुरू किए गए हैं। इन कोर्सों के बाद विद्यार्थी न केवल सरकारी नौकरी पा सकता है बल्कि अपना कारोबार कर दूसरों को रोजगार भी दे सकता है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों के लिए कई कोर्स शुरू किए गए है, जिनमें लिखित प्रवेश परीक्षा के बाद दाखिला लिया जा सकता है। इन कोर्स में बीएससी ऑनर्स (बागवानी) चार साल का कार्यक्रम, एम.एससी फ्रूट साइंस, वेजिटेबल साइंस, फ्लोरीकल्चर दो साल का डिग्री प्रोग्राम शामिल है। इसके अलावा, पीएचडी फ्रूट साइंस, वेजिटेबल साइंस, फ्लोरीकल्चर तीन साल का डिग्री प्रोग्राम शामिल हैं।
विजय.श्रवण
वार्ता
image