Thursday, Sep 28 2023 | Time 20:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खिलाडियों के समर्थन में 10 मई को जींद में प्रदर्शन करेगी भाकियू

जींद,08 मई (वार्ता) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) 10 मई खिलाडियों के समर्थन में जींद में प्रदर्शन करेगी।
भाकियू की सोमवार किसान भवन में जिला अध्यक्ष बारूराम रूपगढ़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया कि 10 मई नेहरू पार्क में एकत्रित होकर यहां से पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपेंगे।
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा सांसद एवं कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार करने तथा उनको पद से हटाने की मांग की जाएगी। कई दिनों से खिलाड़ी न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके बावजूद भाजपा सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए अब आम लोगों का भी समर्थन खिलाड़ियों को मिलने लगा है। दस मई को बृजभूषण के अलावा भाजपा सरकार का भी पुतला फूंका जाएगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रत्न मान करेंगे और अन्य किसान संगठनों के नेता पहुंचेंगे। इसके अलावा हरियाणा की खापों के खाप प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। बैठक में रामफल कंडेला, उमर, जिला प्रवक्ता रामराजी पोंकरीखेड़ी, बिंद्र नंबरदार, रामेहर गुलकनी, छज्जू राम कंडेला आदि मौजूद रहे।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता
image