Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा सरकार ने पद्म पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन किए आमंत्रित

चंडीगढ़ 16 मई(वार्ता) भारत सरकार के 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य के पात्र नागरिकों से 15 अगस्त तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किये हैं।
यह जानकारी मंगलवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी। उन्होंने राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों को इस संबंध में एक पत्र भेजते हुए निर्देश दिए हैं कि पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिशें 15 अगस्त तक भेजी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें एक मई से शुरू हो गई हैं और तारीख 15 सितंबर है। पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल अवार्ड डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन प्राप्‍त की जाएंगी।
इस संबंध में और विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए डाट जीओवी डाट इन पर ‘पुरस्‍कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्‍कार पोर्टल पदक अवार्ड डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध हैं।
विजय.संजय
वार्ता
image