राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 20 2023 6:51PM आईटीए के अंडर-18 में अश्वजीत सेंजम ने सिंगल्स का खिताब जीताचंडीगढ़, 20 मई (वार्ता) चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन के एक प्रशिक्षु मास्टर अश्वजीत सेंजम ने 15 से 20 मई तक जालंधर में आयोजित आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) की नेशनल सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में लड़कों के अंडर-18 का एकल खिताब जीत लिया है । लड़कों के अंडर-18 एकल फाइनल में अश्वजीत सेनजाम ने हरियाणा के तीसरी वरीयता प्राप्त अर्जुन राठी को तीन सेट के मैराथन मैच में 4-6, 6-3, 7-6(4) से हराया।लड़कों के अंडर-18 एकल सेमीफाइनल में अश्वजीत ने शीर्ष वरीय पश्चिम बंगाल के केशव गोयल को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से हराया।विजय.श्रवण वार्ता