Friday, Apr 26 2024 | Time 19:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आरोपी को शादी के लिए जमानत दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, 2 पुलिसकर्मी काबू

चंडीगढ़ 25 मई (वार्ता) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी, जिसकी जल्द शादी होने वाली थी, को जमानत पर बाहर लाने के एवज में रिश्वत लेने वाले दो पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि लुधियाना निवासी रविंदर कुमार की शिकायत के अनुसार उनके एक मित्र पारस को शराब के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। मोहाली फेज छह पुलिस थाना में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) बलजिंदर सिंह मंड और एएसआई कुलदीप सिंह पारस, जिसका आने वाले दिनों में विवाह होना तय था, को अदालत से छुड़ाने में मदद करने के बदले पैंतालीस हजार रुपये पहले ही ले चुके थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त पुलिस कर्मचारी अब इसी शराब के मामले में पारस के साथ उसके एक अन्य दोस्त हरमीत सिंह को बतौर सह-आरोपी शामिल न करने के बदले 50,000 रुपए और मांग रहे हैं।
शिकायत की जांच के बाद आरोपियों को पचीस हजार रुपये की रिश्वत लेते मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में विजिलेंस की टीम ने कुलदीप को भी गिरफ्तार किया। मामला दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच जारी है।
महेश.विजय.संजय
वार्ता
image