Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एनडीपीसी एक्ट के तहत जब्त नशीले पदार्थ किए नष्ट

जालंधर 29 मई (वार्ता) पंजाब में जालंधर जिले की ग्रामीण पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत 81 अलग-अलग मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया है।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान (जालंधर ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने सोमवार को बताया कि जालंधर ग्रामीण के विभिन्न थानों में दर्ज एनडीपीसी एक्ट के मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को आज ग्रीन प्लांट एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड गांव बीर नकोद में नष्ट कर दिया गया।
श्री भुल्लर ने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 2226 किलो 800 ग्राम चूरा पोस्त, नशीला पाउडर 718 ग्राम, हेरोइन 05 किलो 901 ग्राम, चरस 450 ग्राम, गांजा 05 ग्राम, इंजेक्शन 584, नशीली गोलियां 2848, नारकोटिक कैप्सूल 70, माचिस, मोमबत्ती, पाइप आदि शामिल थे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image