Friday, Apr 26 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सुबह खोला गया जन्नती दरवाजा खिदमत के बाद बंद

अजमेर, 05 जून (वार्ता) ईदुलफितर के मौके पर राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर आस्ताने शरीफ के बाहर सुबह खोला गया जन्नती दरवाजा दोपहर की खिदमत के बाद बंद कर दिया गया।
जन्नती दरवाजे से निकलकर आस्ताने शरीफ पर हाजिरी लगाने वालों का हुजूम तड़के से ही उमड़ पड़ा। इस दौरान पुलिस एवं दरगाह कमेटी के कर्मचारियों को मशक्कत करके भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा। हालांकि जन्नती दरवाजे में प्रवेश के लिए अकीदतमंद कतारबद्ध होकर इंतजार करते रहे, लेकिन ईद के मुबारक मौके पर जन्नती दरवाजा खोले जाने की कवायद और अकीदतमंदों द्वारा जियारत करने की होड़ बनी रही।
जन्नती दरवाजा साल में चार बार खास मौकों पर ही खोला जाता है, जिनमें ईदुलफितर का दिन भी शामिल है। इधर, मुस्लिम समाज में भीषण गर्मी के बावजूद ईदी देने का सिलसिला बदसतूर जारी रहा। मुस्लिमों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद के साथ सेवईयां और मिठाई बांटी। पाक रमजान महीने के 29 दिनों तक रोजा चलने के बाद बीती रात शव्वाल महीने का चांद दिखाई देने पर अजमेर शरीफ में परंपरागत तरीके से ईद मनाई गई।
अनुराग सुनील
वार्ता
image