Friday, Apr 26 2024 | Time 18:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चिकित्सकों का राज मेडिकोन-2019 सम्मेलन 29 और 30 जून को

जयपुर 05 जून (वार्ता) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टेट ब्रांच राजस्थान एवं ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 26वां राज मेडिकोन-2019 का आयोजन 29 एवं 30 जून को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में किया जायेगा।
आयोजन सचिव डॉ वी के जैन ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इसमें राज्य के करीब 10 हजार से अधिक चिकित्सक भाग लेंगे। इसका उद्धाटन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अथिति होंगे। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा गेस्ट ओफ ओनर होंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह में जानी मानी हस्तियां भी शामिल होंगी जिनमें प्रमुख रूप से हेमा मालिनी, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ पद्म भूषण डॉक्टर नरेश त्रेहन, पद्मभूषण मेरी कॉम, चेतन भगत, मेजर जनरल डॉक्टर टी एस आहलूवालिया, साधु श्री ज्ञान वत्सल दास स्वामी भी शिरकत करेंगे।
डॉ जैन ने बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न सत्रों के दौरान चिकित्सक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा, इसमें करीब 25 वर्ग के तहत अवॉर्ड दिए जाएंगे। जिनमें प्रमुख रूप से उन चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने चिकित्सा सेवा में रहते राजनीतिक उपलब्धियां हासिल की हों, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम में काम किया हो, लेखन कार्य से जुड़े हों, और गरीब मरीजों की सेवा के लिए अधिकतम शिविर लगाए हों।
सुनील
वार्ता
image