Friday, Apr 26 2024 | Time 15:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बूंदी में बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख देने की घोषणा

जयपुर 28 फरवरी (वार्ता) राजस्थान सरकार ने बूंदी जिले में हाल में हुए बस हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए की सहायता देने तथा इस मामले की जांच कोटा संभागीय आयुक्त से कराये जाने की घोषणा की हैं।
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने आज विधानसभा में शून्यकाल में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए तथा घायल को 40 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने इसे बढ़ाकर प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कोटा संभागीय आयुक्त करेंगे और जांच कर अपनी रिपोर्ट सात दिन में सरकार को प्रस्तुत करेंगे।
श्री धारीवाल ने बताया कि मृतक के आश्रित के भविष्य के मद्देनजर पालनहार योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा तथा कालेज तक शिक्षा एवं छात्रावास की सुविधा नि:शुल्क दी जायेगी। उन्होंने आश्रितों को ऋण एवं अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा सामाजिक पेंशन योजना तथ खाद्य योजना के तहत भी लाभ दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गत 26 फरवरी को बूंदी जिले में लाखेरी थाना क्षेत्र में बस के मेज नदी में गिर जाने से चौबीस लोगों की मौत हो गई तथा अन्य पांच घायल हो गये थे।
जोरा
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
image