Friday, Apr 26 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


होम क्वारेनटाईन के दौरान बाहर घूमना पड़ेगा महंगा

धौलपुर, 10 मई (वार्ता) कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले प्रवासियों को हॉम क्वारेनटाईन के नियम एवं आदेशों का दरकिनार करते हुए घर से बाहर घूमते हुये पाये गये तो पुलिस उन्है गिरफ्तार करेगी।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाहर घूमने वाले लापरवाह लोगों पर कार्यवाही कर गिरफ्तार किए जायेंगे। उन्होनें इस सम्बंध में सभी उपखण्ड अधिकारियों को इस हेतु सख्त कार्यवाही करते हुए क्वारेनटाईन से बाहर घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।
उन्होनें बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में आने वाले प्रवासियों को 14 दिन होम अथवा संस्थागत क्वारेनटाईन रखने के निर्देश प्राप्त हुए है, परन्तु यह संज्ञान में आया है कि क्वारेनटाईन किए गए लोग बाहर घूमते हुए पाये गये है। इस सम्बंध में कोरोना वॉलिन्टियर्स, ग्राम निगरानी दल व अन्य आमजन द्वारा इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही है। इसके साथ साथ क्वारेनटाईन किए गए लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु व राज कोविड इन्फो एप डाउनलोड करवाकर उनकी जियो फेंसिग कर निगरानी रखी जा रही है।
इस महामारी के समय में ऐसी लापरवाही न सिर्फ उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक हो सकती है। उन्होनें इस प्रकार के क्वारेनटाईन के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एपिडेमिक डिजीजेस एक्ट 1957 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।
मंगल रामसिंह
वार्ता
image