Friday, Apr 26 2024 | Time 18:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उत्तर पश्चिमी रेलवे ने रैक माल लदान कर रिकार्ड़ बनाया

अजमेर 24 मार्च (वार्ता) राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल ने महज 22 दिनों में 245 रैक माल लदान कर रिकॉर्ड कार्य किया है। यह एक से 22 मार्च की उपलब्धि है।
मंडल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक नवीनकुमार परसुरामका की प्रेरणा एवं कार्यकुशलता से मंडल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट ने विजयसिंह की देखरेख में उक्त मुकाम हासिल किया है। इसी तरह इसी अवधि में 656 वैगन भी माल लदान किया गया है। मंड़ल ने सम्पूर्ण लोडिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित लक्ष्य 4.08 मिलियन टन के मुकाबले 5.62 मिलियन टन माल लोड कराने में सफलता प्राप्त की है।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक महेशचंद्र जवेलिया ने बताया कि मंडल को वर्तमान में नौ नये माल ग्राहक पार्टियों से राजस्व प्राप्त हो रहा है, जबकि तीन निकट भविष्य में ग्राहक मिलने जा रहे है। मंडल को वलसोनाइट लदान 100 वेगन से 13 लाख का राजस्व प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image