Friday, Apr 26 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना के चलते अलवर में मंगलवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

अलवर 13 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना के तहत अलवर में मंगलवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
जिला प्रशासन ने आज सभी आवश्यक एवं जरूरी वस्तुओं को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराए। अब हर मंगलवार को सभी बाजार बंद रखे जाएंगे एवं बाजार बंद का समय रात सात बजे का कर दिया है। उसके बाद रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया हुआ है।
एडीएम द्वितीय कमल राम मीणा ने बताया कि बंद को आवश्यक सेवाओ को मुक्त रखा गया है। शराब की दुकाने आबकारी विभाग की जारी समय के अनुसार खुली रहेगी इसके साथ सभी दुकान शोरूम लाइबेरी कोचिंग सेंटर अनाज मंडी फल एवं सब्जी मंडी बंद रहेगी और इसके अलावा उद्योग एवं फैक्ट्रियां दवा दुकान आपातकालीन एवं आवश्यक सेवाएं संबंधित सरकारी कार्यालय विवाह सम्बंधित समारोह चिकित्सा सेवाएं से जुड़े कार्यस्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन श्रमिको के लिए आने जाने वाले वाहन सरकार के दफ्तर के लोग एवं मालवाहक वाहन पर बद का आदेश लागू नहीं होगा।
जैन जोरा
वार्ता
image