Wednesday, Sep 27 2023 | Time 21:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जियोग्राफिकल एरिया में संरचनात्मक कार्यों में तेजी लाएं : गुप्ता

जयपुर, 29 मई (वार्ता) राजस्थान में पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने प्रदेश की सीएनजी पीएनजी संस्थाओं को निर्धारित रोडमेप के अनुसार अपने जियोग्राफिकल एरिया में संरचनात्मक कार्यों में तेजी लाते हुए पीएनजी स्टेशनों की स्थापना और पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
श्रीमती गुप्ता सोमवार को उद्योग भवन में राजस्थान स्टेट गैस के एमडी श्री रणवीर सिह के साथ सीएनजी पीएनजी गैस सुविधाओं की उपलब्धता एवं प्रगति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने बताया कि निर्धारित रोडमेप के अनुसार 8 सालों में 96 लाख पाइपलाइन से घरेलू गैस उपलब्ध कराये जाने हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2 लाख 25 हजार पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि श्रीमती गुप्ता राजस्थान स्टेट गैस की चेयरपर्सन भी हैं।
उन्होंने कहा कि कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाइप्ड नेचुरल गैस एलपीजी से भी सस्ती और ग्रीन एनर्जी का प्रमुख माध्यम होने से राज्य में कार्यरत सभी 17 संस्थाओें को गति लानी होगी।
रामसिंह
वार्ता
image