Saturday, Apr 27 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विज्ञान पार्क अजमेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा : देवनानी

अजमेर 07 मार्च (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी ने कहा है कि विज्ञान पार्क अजमेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
श्री देवनानी गुरुवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पंचशील नगर में 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में 28.20 करोड़ की लागत से बनने जा रहे सांइस पार्क (विज्ञान पार्क ) का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अजमेर में आज से नये अध्याय की शुरुआत हुई है।
उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों से इसके लिए प्रयासरत थे लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद भी इसे लटकाएं रखा जिसका परिणाम यह रहा कि इसकी लागत बढ़ गई। मेरे संकल्प की परिणिति होना बहुत ही आनंददायक है।
श्री देवनानी ने कहा कि विज्ञान पार्क में तारामंडल जैसे रोमाचकारी ज्ञानवर्द्क जानकारी होगी, जो विद्यार्थियों और आमजन के लिए उपयोगी रहेगी।
उन्होंने अपने दौरे में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के हाथीभाटा क्षेत्र में वाणिज्यिक भवन का भी फीता काटकर शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों विकास कार्य श्री देवनानी के अजमेर उत्तर विधानसभा निर्वाचन में ही पड़ते हैं।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image