Saturday, Apr 27 2024 | Time 14:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आपरेशन एंटीवायरस की कार्रवाई में 15 बदमाश गिरफ्तार

भरतपुर 10 मार्च (वार्ता) राजस्थान में डीग जिले के मेवात क्षेत्र में सायबर ठगी में लिप्त लोगों के सफाये के लिए शुरू किए गए ''आपरेशन एंटीवायरस'' के तहत पुलिस द्वारा तीन गांवों में दबिश देकर सेक्सटॉर्शन के 15 बदमाशों और तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से छह लाख 65 हजार की नकदी, 61 एटीएम कार्ड, 09 मिनी एटीएम और स्वाइप मशीन, 33 मोबाईल, 06 कंप्यूटर और लेपटॉप, 04 कार और मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। ठगों के पास से पासबुक, पासपोर्ट और फर्जी सिम भी बरामद हुई हैं।
साइबर ठगी के मामलों में प्राथमिक स्तर बैंक के कुछ अधिकारी भी शक के दायरे में है जिनसे मोटी रकम के हुए लेन देन के बारे में पूछताछ की जा सकती है।
सं रामसिंह जांगिड़
वार्ता
image