Friday, Apr 26 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
राज्य


सैनी ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

बारां, 09 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने आज बारां जिले के अन्ता विधानसभा क्षेत्र के वर्षा प्रभावित गांवों में लोगों की समस्याओं को सुना तथा स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान श्री सैनी ने आमजन की समस्याओं को सुना और उन्हें हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिया। उन्होंने आमजन से अपील की कि भारी वर्षा के दौर में नदी-नालों एवं जलाशयों के समीप सावधानी बरतें और चेतावनी मानकों पर अमल करें जिससे किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
इस मौके पर श्री सैनी एवं जिला कलक्टर डाॅ. एस पी सिंह ट्रेक्टर पर बैठकर कच्चे रास्ते से होते हुए बाड़ावाला गांव पहुंचे जहां कुआं में डूबे युवक को बचाने के लिए किये जा रहे बचाव कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, प्रधान मंजू दाधीच, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इसके बाद श्री सैनी मांगरोल के लिए रवाना हुए। उन्होंने मांगरोल के सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 17 में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
सं जोरा
वार्ता
image