राज्यPosted at: Sep 10 2018 8:35PM Shareतीन शहीद जवानों को हरियाणा विस़ में श्रद्धांजलिचंडीगढ़, 10 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मातृ भूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुये राज्य के तीन जवानों को सदन में आज श्रद्धांजिल दी गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया तथा शहीद हुये महेंद्रगढ़ जिले के छिंद्रोली गांव के नायक पवन कुमार और डालनवास गांव के सिपाही धर्मेंद्र सिंह तथा झज्जर जिले के भिंडावास गांव के सिपाही अतुल कुमार को अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री सदन में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी तथा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी तथा सभी सदस्यों ने खड़े होकर दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। रमेश1957वार्ता