Friday, Apr 26 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
image
राज्य


जीएसटी लागू होने के बाद केन्द्र ने व्यापारी को बनाया मुनीम : बजरंग गर्ग

सिरसा,13सितंबर (वार्ता) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एंव अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जीएसटी में वस्तुओं पर अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगा कर व्यापारियों को मुनीम बना दिया है।
उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा कि व्यापारी सारे दिन लेखा-जोखा रखने में ही उलझा रहता है। व्यापारी जो भी सरकार को टैक्स जमा कराता है उसका सरकार को पांच प्रतिशत कमीशन प्रोत्साहन के रूप में व्यापारी व उद्योगपतियों को देना चाहिए ताकि व्यापारी खुले रूप से अपना व्यापार कर सके।
श्री गर्ग ने कहा कि जबकि देश में कभी भी कपड़े पर टैक्स नहीं था लेकिन केंद्र सरकार ने कपड़े पर भी पांच प्रतिशत टैक्स लगा दिया। केंद्र सरकार को आम आदमी के हित में कपड़े पर टैक्स हटा देना चाहिए। जब तक सरकार टैक्स नहीं हटाती तब तक कपड़े की मैनुफैक्चरिंग पर ही टैक्स लगना चाहिए ताकि छोटे-छोटे व्यापारी सारा दिन लेखा-जोखा रखने से बच सकें।
श्री गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी में जिन वस्तुओं पर टैक्स नहीं था उन वस्तुओं पर टैक्स लगा दिया तथा जिन वस्तुओं पर टैक्स पांच तथा 12.5 प्रतिशत था उसे बढ़ाकर 18 व 28 प्रतिशत टैक्स लगाकर जनता की कमर तोड़ दी है।
उनके अनुसार केंद्र तथा हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग लगातार पिछड़ता जा रहा है।हरियाणा में जितने भी कृषि उपज मिले हैं लगभग सभी मिले नुकसान में चल रही है। कई मिलों के मालिक तो बैंकों के लोन चुकाने की भी स्थिति में नहीं है।
प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार में कपास पर मार्केट फीस 80 पैसे हुआ करती। इस सरकार ने 1 अगस्त 2016 से उसे बढ़ाकर 2 रूपये कर दी है। सरकार ने लगभग 94 राईस मिलरों के मालिकों के साथ-साथ उनके जो व्यापारी ग्रांटर थे उन पर सरकार ने मुकदमे दर्ज करा दिए है इतना ही नहीं किसान की जो जीरी आढ़तियों के माध्यम से मिलरों ने खरीदी है जिसका पूरा चावल मिलरों ने सरकार को दे दिया है उसके बावजूद भी विजिलेंस विभाग के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए आढ़तियों को तंग कर रहे है जिसके कारण व्यापारी पूरी तरह से भयभीत है।
सं शर्मा विक्रम
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image