Friday, Apr 26 2024 | Time 14:46 Hrs(IST)
image
राज्य


एससी-एसटी एक्ट के विरोध में युवाओं ने कराया मुंडन

अशोकनगर, 14 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में संशोधन के विरोध में अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग समिति से जुड़े पांच सौ से ज्यादा युवाओं ने आज मुंडन कराया। मुंडन के बाद एकत्रित बालों को सांसदों और भाजपा-कांग्रेस के कार्यालयों में भेजकर विरोध जताया जाएगा।
सुबह करीब 10 बजे से तुलसी पार्क पर यह मुंडन कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें सभी सांसदों के फोटो और नाम लिखा बैनर लगाया गया था। इस मुंडन कार्यक्रम में 28 समाजों और 18 संगठनों के युवा शामिल हुए। उन्होंने पहले तो मुंडन कराया और अपने सिर पर काले ऑयल से विरोध के नारे भी लिखे। फिर सांसदों के छोटे फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर तुलसी पार्क से गांधी पार्क और वापस तुलसी पार्क तक प्रदर्शन किया।
युवाओं का यह विरोध प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक जारी रहा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि देश की सभी राजनैतिक पार्टियां अवसरवादी हो गईं, जो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं। इससे वर्ग संघर्ष और अराजकता बढ़ने की संभावना है।
सं सुधीर
वार्ता
More News

मोदी ने सीएए का विरोध करने के लिए की कांग्रेस, टीएमसी की तीखी आलोचना

26 Apr 2024 | 2:36 PM

मालदा, 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए ‘तुष्टीकरण’ नीतियों में शामिल होने तथा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के कार्यान्वयन का विरोध करने का आरोप लगाया।

see more..
image