Friday, Apr 26 2024 | Time 05:30 Hrs(IST)
image
राज्य


खादी का उत्पादन बढाने के लिए दिए जायेंगे सोलर चरखे: सत्यदेव पचौरी

खादी का उत्पादन बढाने के लिए दिए जायेंगे सोलर चरखे: सत्यदेव पचौरी

लखनऊ 19 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी ने आज कहा कि खादी का उत्पादन बढ़ाने के लिए सोलर चरखे दिए जायेंगे,प्रथम चरण में 400 कत्तिनों में सोलर चरखे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सोलर चरखे से बनने वाली खादी पर 25 प्रतिशत छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही निर्णय ले लिया जायेगा।

श्री पचौरी ने उद्यान भवन के सभागार में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन कत्तिनों में सोलर चरखों का वितरण किया जाना है उनकी सूची तत्कार मुख्यकार्यपालक अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रशिक्षित 10 कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किये जायेंगे और आने वाले समय में प्रत्येक कुम्हारों को टूलकिट प्रदान की जायेगी। कुम्हारों को मिट्टी खनन के पट्टे देने के साथ ही उनको प्रशिक्षित करने का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा उत्पादों की मार्केटिंग में भी सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने इसके लिए कुम्हारी कला में लगे लोगों के सर्वेक्षण कराने के निर्देश भी दिए।

खादी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। खादी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी 02 अक्टूबर से वृहद रूप में एक विशेष पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत प्रदेश के सभी ब्लाकों में खादी एवं ग्रामोद्योग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी पखवाड़े के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में खादी एवं ग्रामोद्योग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाय तथा अधिक से अधिक लोगों को विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

सोनिया

जारी वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image