Friday, Apr 26 2024 | Time 06:02 Hrs(IST)
image
राज्य


श्री मोदी ने कहा कि इस स्वास्थ्य योजना का लाभ देने में जाति, रंग, धर्म एवं अन्य किसी भी आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने दावा किया, “इस योजना के लाभुकों की संख्या यूरोपीय संघ की कुल आबादी के बराबर है। यदि अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की कुल जनसंख्या को जोड़ दिया जाये तब भी वह इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के बराबर नहीं होगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना देश को भविष्य के मेडिकल हब के रूप में तब्दील कर देगा। यह योजना दुनिया के शोधार्थियों एवं संस्थानों के लिए शोध का विषय बनेगा।” उन्हाेंने कहा कि इस योजना के प्रथम चरण की शुरुआत बाब साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को बस्तर जिले से की गई। अब इसके दूसरे चरण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के करीब की तिथि को की गई है।
श्री मोदी ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 13 हजार से अधिक अस्पतालों को सूचिबद्ध किया गया है। इस स्कीम के तहत मिलने वाली सुविधाओं के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। लाभुकों को दिये जाने वाले ई-कार्ड में उनके सभी आवश्यक विवरण उपलब्ध होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस देश के लोगों को किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही बीमारी न हो इसके लिए काम करने पर है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवार को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा दी जाएगी। कुल लाभुकों में 8.03 करोड़ ग्रामीण एवं 2.33 करोड़ शहरी इलाके के परिवार शामिल हैं।
सूरज
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image