Friday, Apr 26 2024 | Time 20:40 Hrs(IST)
image
राज्य


268 करोड़ एफेड्रिन बरामदगी प्रकरण - पूर्व विधायक पुत्र समेत पांच आरोपियों को 10-10 साल की सजा

अहमदाबाद, 07 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद शहर के निकट अप्रैल 2016 में यहां कठलाल औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री से 268 करोड़ रूपये का एफेड्रिन (पार्टी ड्रग्स समेत अन्य नशीले पदार्थ बनाने में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ) की बरामदगी के मामले में यहां की एक अदालत ने मुख्य अभियुक्त तथा पूर्व विधायक भवसिंह राठौड़ के पुत्र किशोर राठौड़ समेत पांच आरोपियों को दस- दस साल की जेल और दो लाख रूपये के जुर्माने की सजा सुनायी है।
यहां जिला एवं सत्र अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने इस मामले में किशोर के अलावा भरतसिंह काठिया, पुनीत शृंगी, जय मुखी और मनोज जैन को भी सजा सुनायी।
1300 किलो से अधिक एफेड्रिन जिसे महाराष्ट्र से लाकर यहां कठलाल क्षेत्र की जिस फैक्ट्री में रखा गया था उसे किशोर ने ही किराये पर ले रखा था। फरार किशोर को नौ जनवरी 2017 को राजस्थान के कोटा जिले से पकड़ा गया था। वह कुछ समय तक चंबल क्षेत्र में भी छुपा रहा था।
इस एफेड्रिन से ड्रग्स बना कर इसे यूरोपीय देशों में भेजा जाना था।
रजनीश
वार्ता
image