Friday, Apr 26 2024 | Time 06:01 Hrs(IST)
image
राज्य


रेलवे को विशेष पार्सल ट्रेनों से आमदनी 21.99 करोड़

अहमदाबाद 03 जुलाई (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर 68,600 टन से अधिक वस्तुओं को 374 पार्सल विशेष गाड़ियों से देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया गया जिनसे 21.99 करोड़ रुपए की आय अर्जित की गयी।
प. रेलवे की ओर से शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23 मार्च से एक जुलाई तक 68,600 टन से अधिक वस्तुओं को पश्चिम रेलवे द्वारा 374 पार्सल विशेष गाड़ियों के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया गया, जिनमें मुख्य रूप से कृषि उत्पाद, दवाएं, मछली, दूध आदि शामिल हैं। इस परिवहन के माध्यम से रेलवे ने लगभग 21.99 करोड़ रुपए की आय अर्जित की। इसके अंतर्गत इस अवधि के दौरान 51 दूध विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं, जिनमें 38 हज़ार टन से अधिक का भार था और इससे लगभग 6.59 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसी तरह 26,700 टन से अधिक वस्तुओं का 315 कोविड -19 विशेष पार्सल ट्रेनें से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया, जिनसे 13.65 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इनके अलावा 3534 टन भार वाले आठ इंडेंटेड रेक भी चलाए गए, जिनसे 1.76 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।
लॉकडाउन की अवधि के दौरान 22 मार्च से एक जुलाई तक पश्चिम रेलवे द्वारा 164.2 लाख टन की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों के कुल 7966 रेकों का उपयोग किया गया। 15,687 मालगाड़ियों को अन्य क्षेत्रीय रेलों के साथ जोड़ा गया। पार्सल वैन, रेलवे मिल्क टैंकर (आरएमटी) के 375 मिलेनियम पार्सल रेक देश के विभिन्न भागों में दूध पाउडर, तरल दूध और अन्य सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं की मांग के अनुसार आपूर्ति करने के लिए भेजे गये।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image