Friday, Apr 26 2024 | Time 22:04 Hrs(IST)
image
राज्य


गांधीनगर में आयोजित होगा 29वां शैक्षिक सम्मेलन

गांधीनगर, 10 मई (वार्ता) गुजरात के गांधीनगर में गिफ़्ट सिटी के निकट स्थित निजानंद फ़ार्म में 11 से 13 मई के दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 29वें द्विवार्षिक शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बार के सम्मेलन की थीम ‘टीचर्स एट द हार्ट ऑफ़ ट्रांसफ़ॉर्मिंग एजुकेशन (शिक्षा में परिवर्तन लाने की प्रक्रिया के केन्द्र में शिक्षक) हैं।’
गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में दूसरे दिन 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय मत्सोद्योग, पशुपालन एवं डेयरी उद्योग मंत्री परसोत्तम रूपाला, लोकसभा सांसद सी. आर. पाटिल, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्रभाई मुंजपरा, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्लभाई पानसेरिया, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान आयोजित शैक्षिक प्रदर्शनी का निरीक्षण भी करेंगे। इस प्रदर्शनी में उनके द्वारा वर्ष 2001 से 2014 तक गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा क्षेत्र में आमूल परिवर्तन लाने के लिए किए गए कामकाज तथा राज्य में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए उठाए गए क़दमों के संस्मरण चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें उनके द्वारा उस समय शिक्षा क्षेत्र में की गई विद्यालय प्रवेशोत्सव, गुणोत्सव, कन्या केलवणी (शिक्षा) रथयात्रा जैसी कुछ महत्वपूर्ण पहलें समाविष्ट हैं। इसके साथ ही बनासकाँठा में आई भयावह बाढ़, पुलवामा आतंकी हमला, कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों आदि महत्वपूर्ण घटनाओं के संस्मरण भी तसवीरों के रूप में प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा उनके द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किए गए संबोधन के संस्मरण भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान एजुकेशन डॉक्यमेंटरी फ़िल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में गुजरात सहित देशभर से 91 हज़ार से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त पॉलिटिकल, सोशल, एजुकेशनल एवं कल्चर डिग्निटरीज़ और इंटरनेशनल यूनियन लीडर्स भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
अनिल राम
वार्ता
image