Friday, Apr 26 2024 | Time 20:42 Hrs(IST)
image
राज्य


भाजपा के हंगामें के कारण परिषद की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित

पटना 28 मार्च (वार्ता) बिहार विधान परिषद में आज मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने राज्य के विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर बहाल कर्मचारियों को नियमित करने तथा वेतन भुगतान किये जाने की मांग को लेकर भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण परिषद की कार्यवाही को मात्र पांच मिनट बाद ही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।
सभापति अवधेश नारायण सिंह के आसन ग्रहण करते ही भाजपा के रजनीश कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्य के विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर बहाल लगभग चार लाख कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर कार्यस्थगन की सूचना दी है । संविदाकर्मियों की अबतक सेवा नियमित नहीं की गयी है ।
श्री कुमार ने कहा कि संविदाकर्मियों को नियमित वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका से सरकार काम तो ले रही है , लेकिन उनके कार्य के अनुरुप पर्याप्त राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को जितनी राशि दी जाती है उसमें उतनी राशि राज्य सरकार भी अपने मद से दे जिससे कि उन्हें अपने कार्य के एवज में सम्मानजनक पारिश्रमिक मिल सके ।
उपाध्याय उमेश
जारी वार्ता
image