Friday, Apr 26 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार :सभा हंगामा तीन अंतिम पटना

श्री कुमार ने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाना चाहिए । इस पर सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि पैक्सों के माध्यम से ही किसानों से धान की अधिप्राप्ति की जाती है । उन्होंने कहा कि सरकार पैक्स की समस्या के प्रति काफी संवेदनशील है , लेकिन सहकारी बैंकों के मामले को भी अच्छे तरीके से समझने की जरुरत है ।
श्री मेहता ने कहा कि श्री कुमार सिर्फ पैक्स के लिए ही चिंतित दिखायी पड़ते हैं , लेकिन सहकारी बैंक भी सही तरीके से काम करे इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को देखेगी और सहकारी बैंक तथा पैक्स की समस्याओं का समाधान कर उनकी उपयोगिताओं को बनाये रखने के लिए ठोस कदम उठायेगी ।
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने जद यू के श्याम रजक के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार इस योजना को प्रभारी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने श्री रजक के इस योजना में सहयोग नहीं देने वाले बैंकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग पर कहा कि इसकी जिम्मेवारी वित्त विभाग की है।
उपाध्याय उमेश
वार्ता
image