राज्यPosted at: Apr 21 2017 5:06PM Shareवाट्सअप पर आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज लोगों ने युवक से की मारपीटशिवपुरी, 21 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय में आज वाट्सअप पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के विवाद पर एक युवक से मारपीट कर उसकी दुकान में तोडफोड की गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंकित राठौर द्वारा सुबह वाट्सअप पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट कर दिया गया। इससे नाराज दूसरे पक्ष के लोग अंकित की कमलागंज स्थित दुकान पर पहुंचे गये। वहां उससे मारपीट की गयी तथा उसकी दुकान में तोडफोड की गयी। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंकित को हिरासत में लिया और उसे थाने ले गयी। घटना के बाद अंकित के परिजन सहित अन्य लोग कोतवाली थाने पर पहुंचे गये। उनकी मांग है कि अंकित के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाये। पुलिस ने घटना स्थल पर ऐहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। सं बघेल वार्ता