Friday, Apr 26 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
राज्य


बीआरडी मेडिकल कालेज में चार बच्चों की मृत्यु, मृतक संख्या पहुंची 239

गोरखपुर 19 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में आज मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित चार और बच्चों की मृत्यु हो जाने से इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मस्तिष्क ज्वर से मरने वाले बच्चों में सिद्धार्थनगर जिले के दो और गोरखपुर व देवरिया जिले का एक-एक बच्चा शामिल है।
उन्होंने बताया कि पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 1115 रोगियों को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जिसमें से 239 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। इस दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीडित 12 नये राेगियों को उपचार के लिए आज भर्ती कराया गया है जबकि इससे पीड़ित इस मेडिकल कालेज में 124 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोण्डा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बदायूं सहित बिहार प्रान्त और पड़ोसी देश नेपाल का मरीज भर्ती हुआ है।
उदय प्रदीप
वार्ता
image