Friday, Apr 26 2024 | Time 09:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय-मोदी वाराणसी दो अंतिम वाराणसी (लख-5 के चौथे पैरा की आखिरी लाइन में संशोधन के साथ)

जिला अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थलों एवं उनके यात्रा मार्गों को भव्य तरीके से सजाया गया तथा सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि प्रधानमंत्री के एक दिवसीय दौरे के मद्देनजर करीब 10 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा निगरानी करेंगे। यातायात व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किये गए तथा यातायात पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सभास्थल पर 80 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है तथा एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, लोकार्पण होने वाली परियोजनाओं में 11118.02 लाख रुपए से तैयार वाराणसी-बाबतपुर-4, वाराणसी से हल्दिया तक जल मार्ग से माल ढुलाई के लिए रामनगर में 20800.00 लाख की लागत से नवनिर्मित देश के पहले आईडब्ल्यूटी मल्टीमॉडल टर्मिनल के मार्ग, 235.53 करोड़ रुपये की लागत से बना दीनापुर का 140 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्‍लांट (एसटीपी), 34.01 करोड़ रुपये की लागत से बना चौकाघाट (140 एमएलडी), फुलवरिया (7.6 एमएलडी) और स‍रइया (3.7 एमएलडी) का तीन सीवेज पम्पिंग स्‍टेशन, 155.87 करोड़ रुपये की लागत से वरुणा और अस्‍सी के पास बना 28 किलोमीटर लंबा ट्रंक सीवर और इन्‍टरसेप्‍टर सीवर शामिल है।
एसटीपी परियोजनाओं के शुरू होने पर वाराणसी की सीवेज शोधन क्षमता मौजूदा 102 एमएलडी से बढ़कर 242 एमएलडी हो जाएगी। इन परियोजनाओं से गंगा में छोड़े जाने से पहले 140 एमएलडी सीवेज का शोधन होगा, जिससे गंगा नदी में प्रदूषण दूर रिपीट दूर करने में मदद मिलेगी।
श्री मोदी रामनगर के लिये 72.91 करोड़ रुपये की एक अन्य सीवर प्रबंधन परियोजना समेत कई परियोजाओं की आधारशीला रखेंगे।
बीरेंद्र मनोज
अवधेश
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image