Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोण्डा में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गयासुद्दीन हसन की संदिग्ध हालत में मृत्यु

गोण्डा 12 नवम्बर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में गोण्डा के जिला प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डां0 गयासुद्दीन हसन का शव सोमवार सुबह उनके घर के लॉन में पेड़ से लटका मिलने से हड़कम्प मच गया।
पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने “यूनीवार्ता ” को बताया कि पिछले चौदह दिन से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डां0 गयासुद्दीन हसन (48) का शव उनके कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित आवास के लॉन में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। उनकी पत्नी हिना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
उन्होंने बताया कि डां0 गयासुद्दीन की पत्नी ने मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव को बताया कि पूर्व में भी वे मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास कर चुके है। उन्होंने बताया कि सरकारी कामकाज के दबाव के कारण वी कुछ दिनों से अवसाद में थे । पुलिस परिजनो से पूछताछ कर रही है l
श्री सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही हैक। सीएमओ डां0 संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गयासुद्दीन जिला कुष्ठ रोग अधिकारी के पद पर तैनात थे। वी प्रयागराज जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिये तीन चिकित्सको की टीम गठित कर दी गयी है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई हैं
सं त्यागी भंडारी
वार्ता
image