Friday, Apr 26 2024 | Time 05:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बिजली दरों में बढोत्तरी से पहले जनता की मन की जानेगा आयोग

बिजली दरों में बढोत्तरी से पहले जनता की मन की जानेगा आयोग

लखनऊ 13 दिसम्बर (वार्ता) बिजली दरों में बढोत्तरी की संभावना के बीच उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग शुक्रवार को सार्वजनिक सुनवाई के जरिये विद्युत उपभोक्ताओं के मन को टटोलेगा।

उपभोक्ता परिषद ने बिजली दरों में कोई बढ़ोत्तरी गुपचुप दरवाजे से भी न होने पाये को लेकर अपनी पेशबन्दी शुरू कर दी है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने गुरूवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा से मुलाकात कर उपभोक्ता हितों पर बिजली दर के मुद्दे पर चर्चा की और उन्हे मौजूदा हालात अवगत कराया।

श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये कानून जिसके चलते बिजली उपभोक्ताओं पर बड़ा भार पड़ना तय है, जिसमें उत्पादन गृहों की राख निस्तारण के लिये एन0एच0ए0आई0 को हाइवे के लिये उपयोग करने के लिये उत्पादन गृहों को फ्री में राख के साथ 300 कि0मी0 तक उसका भाड़ा भी उत्पादन गृहों को देना अनिवार्य किया गया था।

उन्होने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने आश्वस्त किया है कि गीली राख के निस्तारण के मामले में उपभोक्ताओं पर कोई भार न पड़े इसलिये केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को एक पत्र भेज दिया गया है जिसमें कानून में फेरबदल के लिये पुर्नविचार की माॅग की गयी है। श्री सिंह को भेजे गये पत्र में यह मुद्दा उठाया गया है कि उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सभी परियोजनाओं के राख बाॅध में लगभग 786.121 लाख टन राख उपलब्ध है, जिसे केन्द्र सरकार अधिसूचना के अनुपालन में समान रूप से मात्रा विभक्त करते हुये 100, 200, 300 कि0मी0 तक राख परिवहन में लगभग रू0 11037.00 करोड़ व्यय करने होगे, साथ ही राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के इकाईयों के परिचालन से प्रतिवर्ष 105.56 लाख टन राख उत्सर्जित होगी, जिसके कारण राख परिवहन में प्रतिवर्ष रू0 1482.15 करोड़ व्यय करना होगा।

श्री वर्मा ने कहा कि राख परिवहन में सम्भावित व्यय के कारण विद्युत उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट दरों में लगभग 39 पैसे वृद्धि होने की सम्भावना है। उधर , केन्द्र एवं राज्य सरकार ने 24 घंटे घंटे सस्ती बिजली दिये जाने का संकल्प लिया है इसलिये इसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय भार डाला जाना जनहित में नही है।

प्रदीप

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image