Friday, Apr 26 2024 | Time 23:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय-ट्रेन बाधित तीन अंतिम गोरखपुर

प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 20 दिसम्बर से 06 जनवरी तक औंड़िहार स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 20 दिसम्ब से 06 जनवरी तक औंड़िहार स्टेशन से रवाना होगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 75113 भटनी-वाराणसी सिटी डेेमू गाड़ी 20 दिसम्बर से 06 जनवरी तक औंड़िहार स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। गाडी संख्या 75114 वाराणसी सिटी-भटनी डेमू गाड़ी 20 दिसम्बर से 06 जनवरी तक औंड़िहार स्टेशन से ओरिजनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।19 दिसम्बर को रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली 15119 रामेश्वरम्-मंडुवाडीह एक्सप्रेस इलाहाबाद जं. स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी इलाहाबाद जं.-मंडुवाडीह के मध्य निरस्त रहेगी।24 दिसम्बर को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम् एक्सप्रेस इलाहाबाद जं. से ओरिजनेट होगी। यह गाड़ी इलाहाबाद जं.-मंडुवाडीह के मध्य निरस्त रहेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि 19 से 28 दिसम्बर तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12560 नई दिल्ली-मंडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस वाराणसी जं. स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। उन्होंने बताया कि 20 से 29 दिसम्बर तक मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस वाराणसी जं. स्टेशन से रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि 19 से 28 दिसम्बर तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस वाराणसी जं. स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी वाराणसी जं.मंडुवाडीह के मध्य निरस्त रहेगी। इसी तरह 20 से 29 दिसम्बर तक मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाराणसी जं. स्टेशन से रवाना होगी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि 24 से 26 दिसम्बर तक सिकन्दराबाद से प्रस्थान करने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस तथा 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। उन्होंने 27 दिसम्बर को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर लगभग 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 27 दिसम्बर को इलाहाबाद सिटी से प्रस्थान करने वाली 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 28 दिसम्बर से 05 जनवरी तक दानापुर से प्रस्थान करने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर लगभग 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
उदय त्यागी
वार्ता
image