Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में फर्जी आरटीओ गिरफ्तार, जांच की आड़ में लूटते थे

वाराणसी में फर्जी आरटीओ गिरफ्तार, जांच की आड़ में लूटते थे

वाराणसी, 14 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने शुक्रवार को दो फर्जी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीओ) को गिरफ्तार कर यहां लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की जांच के नाम पर चालकों को ‘लूटने’ वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फुलपुर थाने की पुलिस टीम ने इसी क्षेत्र के निवासी विनय सिंह उर्फ रोहित और बृजलाल यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों पर फर्जी आरटीओ बनकर को गत पांच दिसंबर को एक वाहन चालक से 4000 रुपये लूटने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया तथा संदिग्ध विनय एवं बृजलाल की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 12000-12000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

image