Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रोडवेज के संविदा कर्मियों ने कुम्भ मेले की ड्यूटी से किया इंकार

रायबरेली 12 जनवरी (वार्ता) प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेले को लेकर रायबरेली में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संविदा चालकों एवं परिचालकों ने विभागीय घालमेल का आरोप लगाते हुये ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया।
संविदा कर्मियों का आरोप है कि कुम्भ मेले में जाने के लिए सरकार ने वर्दी के तौर पर दो दो पेंट शर्ट दिए लेकिन विभाग ने सिर्फ दो पैंट एवं एक शर्ट दी। यही नही रोजाना खर्चे ( भोजन ) के लिए 250 रुपये सरकार दे रही है जबकि विभाग सिर्फ 150 देकर बाकी रुपयों में अपना हिस्सा लगा रही है ।
कर्मियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि यह भी नही तय है कि उनको कुम्भ मेले में कितना किलोमीटर दिया जाएगा। इन सब अनियमितताओं से नाराज होकर संविदा के चालक परिचालकों ने शनिवार को यहां जमकर हल्ला बोला और मेले में जाने का विरोध दर्ज करवाया।
सं प्रदीप
वार्ता
image