Friday, Apr 26 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड जारी करने का अभियान 20 जनवरी से

लखनऊ 14 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत से गरीब परिवार के लोगों की तकदीर बदल रही है और योजना के तहत 20 से 30 जनवरी तक सभी जिलों में लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी करने का अभियान चलाया जायेगा ।
स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को यहां आयोजित विभाग की समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक-से-अधिक मरीजों को लाभान्वित कराने के कार्यों में और अधिक तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड जारी करने के लिए 20 से 30 जनवरी तक प्रदेश में सभी जिलों में व्यापक अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक 6,01,724 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के लिए बड़े निजी अस्पतालों के द्वार खोल दिए गए हैं, जहाॅ अभी तक सिर्फ संपन्न परिवार के लोगों की पहुँच थी। उन्होंने कहा कि जो गरीब व्यक्ति पैसों के अभाव में इलाज कराने में असमर्थ थे, उन्हें आयुष्मान भारत योजना ने एक संजीवनी प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में योजना के लागू होने के चार महीने से भी कम समय में 20 हजार से भी अधिक गरीब लोगों को इलाज मिल चुका है। इस योजना के तहत गरीब लोग गंभीर बीमारियों जैसे कि कैंसर, हार्ट सर्जरी, ब्रेन सर्जरी आदि का निःशुल्क इलाज प्राप्त करने का लाभ उठा रहे हैं। राज्य सरकार ने योजना के कुशल संचालन, अनुश्रवण एवं निगरानी के लिए डेडिकेटेट काल सेन्टर (टोल फ्री हेल्प लाइन 1800-1800-4444) की स्थापना की गयी है।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image