Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


खनन मामले की जांच के लिये आयेगी सीबीआई

हमीरपुर 19 जनवरी (वार्ता) अवैध खनन को लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम रविवार को हमीरपुर में डेरा डाल देगी।
सीबीआई टीम पिछले चार वर्षो में हुये अवैध खनन के अभिलेखों की जांच करेगी। टीम के रूकने के लिये मौदहा बांध के गेस्ट हाउस में समस्त प्रबंधन कर दिये गये है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सीबीआई टीम का कल जिले में फिर डेरा पड़ जायेगा। इसका भी अंदेशा है कि प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी भी साथ आयेंगे। इस सिलसिले में हाल ही में आईएएस चन्द्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उसमें छह आरोपी हमीरपुर जिले से सम्बंधित है। हालांकि जिला खनिज अधिकारी एसके सिंह आठ दिन के अवकाश में चले गये है।
उनके स्थान पर लखनऊ के खनिज अधिकारी अनिल यादव ने कार्यभार संभाला है। वह आठ दिन तक यहां पर विभागीय काम देखेगें। आज पूरा विभाग अभिलेखों को चुस्त दुरस्त करने व सीबीआई टीम के ठहरने खाने-पीने के इंतजाम में लगी रही। वहीं मौदहा बांध के गेस्ट हाउस के तीन कमरे सीबीआई टीम के लिये आवंटित कर दिये गये है।
सीबीआई के आने की सूचना पर यहां एक बार फिर मौरंग माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
सं प्रदीप
वार्ता
image