Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अवैध खनन मामले में सीबीआई ने की एमएलसी समेत कई लोगो से पूछताछ

हमीरपुर 27 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चर्चित अवैध खनन मामले में रविवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) की टीम ने आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी समेत करीब 12 लोगो से पूछताछ की। कई आरोपी अपने साथ अभिलेख लेकर उपस्थित हुए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार को सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, उनके भाई दिनेश मिश्रा, भाभी मालती मिश्रा समेत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित के पिता सत्यदेव दीक्षित, मां माया दीक्षित एवं चाचा राकेश दीक्षित अंबिका
तिवारी, समेत अन्य पट्टाधारकों से गहन पूछताछ की। सभी लोगों से पूछताछ के बाद सीबीआई टीम जिलाधिकारी (डीएम) आवास पहुंची। जहां डीएम से मुलाकात कर टीम वापस कैंप कार्यालय पहुंची।
उन्होंने बताया कि सीबीआइ द्वारा अवैध मौरंग खनन से जुड़े लोगों से पूछताछ तेज कर दी है। टीम ने करीब तीन घंटे तक गहन पूछताछ की। सपा एमएलसी रमेश मिश्रा अपने परिजनों के साथ सुबह करीब आठ बजे कैंप कार्यालय पहुंच गए। जहां उनसे करीब दस बजे तक पूछताछ की गई । बाद में दूसरी शिफ्ट में मौरंग कारोबारी सत्यदेव दीक्षित और उनके परिजनों से सीबीआइ द्वारा सवाल जवाब किए गए।
गौरतलब है कि इससे पूर्व 26 जनवरी को भी सीबीआइ ने कई लोगों से पूछताछ की। जिसमें खनिज कार्यालय में तैनात रहे लिपिक रामआसरे, शमीम अंसारी, रामनरेश तथा पट्टाधारक भगवती से पूछताछ की थी। गत 25 जनवरी की रात में भी सीबीआइ ने खनिज कार्यालय के आवश्यक अभिलेख खंगाले थे। जिनके जांच पड़ताल करने के बाद
कर्मचारियों को वापस दे दिया गया।
सं त्यागी
वार्ता
image