Friday, Apr 26 2024 | Time 22:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सीबीआई की टीम ने बैंक में पट्टाधारकों के खाते खंगाले और पूछताछ की

हमीरपुर ,30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) की टीम ने तीन साल पहले जिले में हुए अवैध खनन मामले में तीन बैंंकों में जाकर पट्टाधारको के खाते खंगाले और खनिज कार्यालय ,कोतवाली जाकर पुलिस कर्मियों से पूछताछ की।
जिला खनिज अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि सीबीआई टीम का शिकंजा पट्टाधारको पर लगातार कसता जा रहा है। ईडी के दो सदस्यो ने आकर टीम से सपर्क किया और टीम के चार सदस्यों ने पंजाब नेशनल बैंक,
छत्रसाल ग्रामीण बैंक, एचडीेएफसी बैंक में जाकर पट्टाधारको के खातों की जानकारी बैंक प्रबंधक से ली। वही
टीम कोतवाली जाकर सिपाही सौरभ से भी काफी देर तक पूछताछ की ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद डीएम आवास जाकर वहा पर कर्मियों से जानकारी हासिल की है। सीबीआई ने चार
पट्टाधारको से पूछताछ की है
सं त्यागी
वार्ता
image