Friday, Apr 26 2024 | Time 14:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गन्ना किसानो के बकाये के भुगतान कोे लेकर सपा-बसपा कांग्रेस का बहिगर्मन

लखनऊ 06 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से उस समय बहिगर्मन किया जब सरकार ने गन्ना किसानो के बकाये का भुगतान ब्याज समेत करने की तारीख निर्धारित करने की विपक्ष की मांग को नजरअंदाज कर दिया।
गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू और अन्य सदस्यों के गन्ना किसानों के भुगतान संबंधी सवालों का जवाब देते हुये स्वीकार किया 31 दिसम्बर 2018 तक के बकाये का भुगतान करने के बाद किसानो को 6054़ 23 करोड़ रूपये का भुगतान करना बाकी है।
उन्होने दावा किया कि 2017-18 के दौरान सरकार ने गन्ना किसानो को 34 हजार 418 करोड़ रूपये का भुगतान किया जो एक रिकार्ड है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार पहले ही चीनी उद्योग को 3555 करोड़ रूपये का पैकेज दे चुकी है। इसके अलावा 4000 करोड़ के रियायती कर्ज में से 2605 करोड़ रूपये जारी किये जा चुके है जिसका सीधा लाभ गन्ना किसानो को मिलेगा।
गन्ना मंत्री ने कहा कि पिछले 22 महीनों के दौरान गन्ना उत्पादकों को 52 हजार रूपयों का भुगतान किया जा चुका है लेकिन विपक्ष गन्ना किसानो के बकाये का पूर्ण भुगतान ब्याज समेत करने की तारीख बताने की मांग पर अड़ा रहा जिसे अनसुना करने पर पहले सपा और बसपा सदस्यो ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुये सदन से वाकआउट किया जबकि कांग्रेसी सदस्य इसी मांग को लेकर वेल पर आकर शोरगुल करने लगे और बाद में वे भी वाकआउट कर गये।
विपक्षी सदस्यों ने भाजपा सरकार को बंद पड़ी चीनी मिलो को दोबारा खोलने के वादे की याद दिलायी। सपा सदस्य संजय गर्ग ने आरोप लगाया कि मौजूदा पेराई सत्र में निजी और सहकारी चीनी मिलों ने 48 प्रतिशत गन्ने का भुगतान किया जबकि न्यायालय के आदेशानुसार गन्ना खरीद का भुगतान 14 दिनो के भीतर ना करने की दशा में ब्याज समेत अदायगी किसान को करनी होगी।
प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image