Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश सभा बजट चार अंतिम लखनऊ

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में कन्या सुमंगला योजना के तहत 1200 करोड़ पुष्टाहार के लिए, 4004 करोड़ आयुष्मान भारत योजना के लिये , प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना के तहत 291 करोड़, आयुष्यमान योजना से वंचित लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 111 करोड़ का बजट दिया गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में 21 हजार 212 करोड़ 95 लाख रूपये की नई योजनाये शामिल की गयी है। बजट में चार लाख 70 हजार 686 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्तियों का अनुमान है जिसमें करों से दो लाख 93 हजार करोड़ रूपये जुटाये जायेंगे। इनमें सेंट्रल टैक्स से एक लाख 52 हजार करोड़ रूपये, जीएसटी और वैट से 77 हजार करोड़, आबकारी शुल्क 31 हजार 517 करोड़,स्टांप एवं पंजीकरण शुल्क के तौर पर 19 हजार करोड़ रूपये जुटाये जाना प्रस्तावित है।
उन्होने बताया कि बजट में अवस्थापना सुविधाओं के विकास संबंधी कार्य के लिए 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी है जिसमें कानपुर मेट्रो रेल परियोजना और आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 175-175 करोड़ रूपये दिये जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज और झांसी में मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंभिक कार्य के लिए 150 करोड़ की व्यवस्था की गई है जबकि दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ कॉरीडोर, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के लिए 400 करोड़ दिए जाना प्रस्तावित है।
नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में हवाई पट्टियों के निर्माण एवं विस्तार के अलावा सुदृढ़िकरण के लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है। जेवर हवाई अड्डा के लिए 800 करोड़ रुपए से भूमि अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है वहीं अयोध्या में हवाई अड्डा निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति, 2017 और रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत वायु सेवा उपलब्ध कराने के लिए 100 करोड़ की बजट व्यवस्था की गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य परियोजना मिशन के लिए 1298 करोड़ रुपए का इंतजाम बजट में किया गया है वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 291 करोड़, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए 111 करोड़ रुपए, प्रदेश के जिलों में 100 बिस्तरों के चिकित्सालयों की स्थापना के लिए 47 करोड़ 59 की व्यवस्था की गई है।
प्रदीप
वार्ता
image