Friday, Apr 26 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में पुलिस ने किए छह इनामी बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ 07 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों से छह इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया हैै। गिरफ्तार बदमाशों में से पांच को जेल भेज दिया गया जबकि एक घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बागपत कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पावला चमरावल पर घेराबंदी कर 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी जावेद को गिरफ्तार किया गया। यह बदमाश पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रतापगढ़ पुलिस ने अंतू क्षेत्र से बण्डाडीह पुलिया के पास से बुधवार रात घेराबंदी कर 25 हजार के अपराधी गौरव पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूट के 2300 रुपये की नगदी एक तमंचा,कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुयी। यह काफी दिन से फरार चल रहा था । इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
प्रवक्ता ने बताया कि बदायूं जिला पुलिस ने भी गुरुवार को मूसाझाग इलाके से सूचना के आधार पर दातागंज रोड के पास से इस हजार रुपये के इनामी अपराधी शाहजहांपुर निवासी श्रीपाल उर्फ पालू कश्यप को गिरफ्तार किया। यह बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 10,000 का पुरस्कार घोषित था।
उन्होंने बताया कि लखीमपुर-खीरी पुलिस ने धौरहरा क्षेत्र से सूचना के आधार पर ढकेरवा रोड़ स्थित नैनापुर मोड़ से दस हजार रुपये के इनामी अपराधी विवेक कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। यह बदमाश गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित था।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा गोण्डा पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मनकापुर बस स्टैंड के पास से घेराबंदी कर 15 हजार के इनामी तस्कर दीपक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। यह तस्कर आठ माह से फरार चल रहा था ।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात मऊ के सरायलखंसी थाने और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान वनदेवी के पास से मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया । बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में शार्प शूटर अजय भारती घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से उसका साथी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 पिस्टल देशी ,कुछ कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के लगभग 12 अभियोग पंजीकृत हैं।
टीम त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image