Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच में तीन चोर गिरफ्तार,10 करोड़ की चोरी गई मूर्तियां बरामद

बहराइच में तीन चोर गिरफ्तार,10 करोड़ की चोरी गई मूर्तियां बरामद

बहराइच, 11 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की बहराइच जिला पुलिस ने मूर्ति चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रामजानकी मंदिर से चोरी गई अष्टधातु की तीन मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है। बरामद मूर्तियों की कीमत करीब दस करोड़ रुपये है।

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने यहां बताया कि गत दो फरवरी को हरदी क्षेत्र के रमपुरवा ग्राम में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से एक कुन्तल से अधिक वजन की हनुमान, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गयी थी। इस घटना का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और हरदी थाने की पुलिस ने अथक प्रयास के बाद सोमवार को मूर्ति चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों बलरामपुर निवासी रामजी ,बहराइच निवासी निजाम और श्रावस्ती निवासी उवैद

को चहलारी घाट से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि चोरों के पास से मंदिर से चोरी की गई हनुमान, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को बरामद कर लिया। पकड़े गये आरोपी रामजी ,निजाम और उवैद आपस में दोस्त हैं। इन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले मंदिर की रेकी की और फिर उसके बाद सभी ने घटना को अंजाम दिया। चोरी के बाद ये लाेग मूर्तियों को नेपाल में बेचने के फिराक में थे। इसी दौरान इनको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह को पकड़ने वाले पुलिस दल को बीस हजार रुपये के इनाम के अलावा स्वाट टीम के सिपाही अख्तर को अलग से पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने

सं त्यागी

वार्ता

image