Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


dir="ltr">गोंडा में 95 फीसदी शौचालय बन कर तैयार

गोण्डा 12 फरवरी (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के सभी 16 प्रखंडों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत अब तक कुल पौने चार लाख शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है l जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत तीन लाख 79 हजार 976 शौचालयों का निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसके सापेक्ष जिले में तीन लाख 75 हजार शौचालयों का निर्माण पूरा हो गया है जो लक्ष्य का 95 प्रतिशत है ।
उन्होने बताया कि सभी 16 ब्लाकों में शौचालय निर्माण के लिए अनुदान के रूप में लगभग साढे चार अरब रूपए लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीडीओ, एडीओ पंचायत तथा स्वच्छ भारत मिशन टीम को सम्मानित करते हुये शौचालय निर्माण को चालू वित्तीय वर्ष के भीतर शत प्रतिशत पूर्ण करने की हिदायत दी है l
सं प्रदीप
रवीन्द्र
वार्ता
image