Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा- डाकपाल ने फर्जीवाड़ा कर खातों से निकाली रकम, जांच के आदेश

इटावा, 14 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के अशोकनगर स्थित उप डाकघर में फर्जीवाड़ा कर खातों से बड़ी रकम निकाले जाने की बात सामने आयी है।
यह जानकारी गुरुवार को देते हुये जिले के मुख्य डाक अधीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि अभी जांच की जा रही है और प्राथमिक तौर पर 300 खातों की जांच में 30 लाख की हेराफेरी पकड़ी गयी है। बाकी खातों की जांच चल रही है।
उन्होंने बताया कि उप डाकघर में तैनात डाकपाल नरेंद्र सिंह चौहान खातेदारों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ खातेदारों ने अपने खाते में रकम कम होने की शिकायत की। इसके बाद मुख्य डाक अधीक्षक ने जांच के आदेश दिये।
उन्होंने बताया कि आरोपी 2018 से उप डाकघर में तैनात था। बचत योजना के तहत आयी रकम को उसने खातों से निकाला और लोगों को फर्जी रसीद देता रहा। एक खातेदार अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि उनके खाते से छह लाख रुपये से ज्यादा निकाले गये हैं। एक अन्य खातेदार राम सजीवन यादव के खाते से फरवरी में एक लाख रुपये निकाले गये।
वहीं, तमाम खातेदारों ने आज उप डाकघर पर जमकर हंगामा किया लेकिन रकम की वापसी का भरोसा दिये जाने पर वे लौट गये।

सं विश्वजीत
वार्ता
image