Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुंभ-अखाड़ा भत्सर्ना दो अंतिम प्रयागराज

परिषद के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर की अगुवाई वाले आतंकी समूह को चलाने और उसके ढांचे को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने उसे पूरी छूट दी हुई है। उन्होंने कहा जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकवाद के इस घिनौना चेहरे को कुचलने की नितांत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि निरीह जवानों के खून के कतरे यह जरूर चाहेंगे कि उनका लहू बेकार न/न जाए और इसपर किसी प्रकार की राजनीति नहीं हो। इस बार कुछ ऐसा हो कि पाकिस्तान को एहसास हो जाए शांत रहने वाले ‘शेर’ को परेशान करना कितना मंहगा पड़ता है।
महंत ने शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
गौरतलब है कि गुरूवार को दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरीपोरा के निकट पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के वाहन को आतंकवादी ने अत्याधुनिक विस्फोटक (आईईडी) से लदे वाहन से टक्कर मार दी जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गये।
दिनेश प्रदीप
वार्त
image