Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बगैर चर्चा के पारित हुआ बजट, सत्र अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

लखनऊ 18 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में अगले वित्तीय वर्ष के लिये 479701.10 करोड रूपये का बजट बहुमत से पारित हो गया। इसी के साथ विधानसभा का बजट सत्र निर्धारित अवधि से चार दिन पहले अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गयी।
राज्यपाल रामनाईक के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरूआत पांच फरवरी को हुयी थी जिसे अगले वित्तीय वर्ष के लिये बजट प्रस्तावों की मंजूरी के बाद 22 फरवरी को समाप्त होना था। वित्तीय सलाहकार समिति की सोमवार को अचानक हुयी बैठक में सरकार ने 479701.10 करोड रूपये के बजट को पारित कर सत्र की समाप्ति का प्रस्ताव किया जाे विपक्ष के विरोध के बावजूद ध्वनि मत से पास हो गया।
प्रदेश के सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब से हुयी मौतों अौर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हवाई अड्डे पर रोके जाने के चलते विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्य चार दिन बाधित रही। बजट प्रस्तावों पर चर्चा 12 फरवरी से होनी थी जो हंगामे की भेंट चढ़ गयी।
विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सत्र की समाप्ति पर सदन के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी दलीय नेताओं और सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। राज्यपाल अभिभाषण के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री समेत 59 सदस्यों ने भाग लिया।
प्रदीप
जारी वार्ता
image